नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है. दो चरणों के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है. इस बीच राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के 400 पार पर अपना 300 वाला दांव खेला है. भाजपा कह रही है कि एनडीए लोकसभा चुनाव में 400 पार कर जाएगा. अब अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि इस लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को 300 सीटें मिल रही हैं. बता दें कि अरविंद केजरीवाल 2 जून तक अंतरिम जमानत पर लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए जेल से बाहर हैं.
अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान वह लगातार पाकिस्तान-पाकिस्तान का जिक्र करते रहे. भाजपा पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रेस संबोधन में करीब 4 से पांच बार पाकिस्तान शब्द का जिक्र किया. उन्होंने भाजपा से सवाल पूछा कि आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करने वाले क्या पाकस्तानी हैं? दिल्ली और पंजाब में लोगों ने सरकार बनाई तो क्या वे भी पाकिस्तानी हैं?
अरविंद केजरीवाल ने बार-बार क्यों कहा पाकिस्तानी?
अरविंद केजरीवाल ने पीसी में कहा, ‘आज आपसे तीन बातें करना चाहता हूं. जैसे-जैसे पांचवें चरण का चुनाव पूरा हो चुका है, वैसे-वैसे साफ हो चुका है कि मोदी सरकार जा रही है और इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है. इंडिया गठबंधन को 300 सीट मिल रही है. कल अमित शाह की जनसभा में 500 से भी कम लोग थे. कल अमित शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सपोर्टर पाकिस्तानी हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘दिल्ली और पंजाब के लोगों ने सरकार बनाई, क्या वे पाकिस्तानी हैं. गुजरात के लोगों ने 14% वोट दिया, क्या वे पाकिस्तानी हैं? आम आदमी पार्टी को पंचायत चुनाव में वोट मिले, क्या वे लोग पाकिस्तानी हैं?