सूर्यकुमार यादव ने देश-प्रदेश के साथ जनपद का नाम रोशन किया:पुनीता सिंह
चाड़ीपुर में नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सकुशल संपन्न:पुनीता सिंह खुशबू

गाजीपुर।नन्दगंज जय माँ चंडिका नाईट क्लब चाड़ीपुर के द्वारा नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता में द कोटा ग्लोबल स्कूल, बाघी, नन्दगंज की प्रिंसिपल पुनीता सिंह खुशबू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।और विशेष रूप से यादव महासभा के अध्यक्ष सुजीत यादव ग्राम प्रधान मंटू राय व चौधरी राहुल निषाद उपस्थित थे इस अवसर पर प्रिंसिपल पुनीता सिंह खुश्बू खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में भाईचारा का संदेश देना चाहिए उन्होंने कहाँ की जिस तरह से सूर्य कुमार यादव ने देश प्रदेश के साथ गाजीपुर का नाम रोशन किया है उसी तरह से आप सभी खिलाड़ी संकल्प लेकर खेल को खेले एक दिन जरूर कामयाब होंगे मैं बधाई शुभकामनाएं के साथ हमेशा तन मन धन से साथ दूंगी
जय माँ चंडिका नाईट क्लब के अध्यक्ष गोलू चौधरी ने बताया कि विजेता टीम को 11,555 रुपये और मैन ऑफ द सीरीज को कूलर दिया जाएगा। इसके अलावा, सभी खिलाड़ियों को एक-एक किट और हारने वाली टीम को 6,555 रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर यादव महासभा के अध्यक्ष सुजीत यादव और पूर्व प्रधान विनोद यादव व अन्य गणमान्य व्यक्तियो ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।