अंतर्राष्ट्रीय

स्कूल चलो अभियान रैली पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय से निकली

स्कूल चलो अभियान एवं स्वच्छता, पर्यावरण,जल संरक्षण आदि‌ के लिए जागरुकता रैली निकाली गई

गाजीपुर।शिक्षा क्षेत्र के स्थानीय पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय मरदह से स्कूल चलो अभियान एवं स्वच्छता, पर्यावरण,जल संरक्षण आदि‌ के लिए जागरुकता रैली बड़े उत्साह पूर्वक निकाली गई।जिसमे सम्मिलित बच्चे,शिक्षक एवम अभिभावक पूरे गांव का भ्रमण कर लोगो को शिक्षा एवं मतदान के प्रति जागरुक करते हुए इसके महत्व के बारे में ग्रामीणो को समझाया।शिक्षकों ने ग्रामीणो से अपने बच्चों को विद्यालय में नामंकन कराने की अपील किया।रैली के माध्यम से क्षेत्र में भ्रमण कर स्कूली बच्चों ने स्थानीय गांव, बासफोर,राजभर,दलित, कुशवाहा, पासवान, अल्पसंख्यक बस्ती पूरे नगर बाजार आदि क्षेत्र में घूम-घूम कर सभी बच्चों को स्कूल भेजने का अपील किया। बच्चों ने ” एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा,हम सबने ठाना है,स्कूल हमें जाना है।सब बढ़े स्कूल चले।जागे है जगाना है सभी स्कूल आना है। “भैया बहना भूल न जाना,सभी बच्चों को स्कूल है आना,आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाएंगे आदि गगनभेदी नारों के साथ क्षेत्र में बच्चे की अपील करते हुए रैली में चल रहे थे।वहीं 6 से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन शत प्रतिशत कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया।इस मौके पर ग्राम प्रधान ज्योत्सना पटवा,प्रधानाध्यापिका सत्यवती मौर्य,माया सिंह,रविंद्र मौर्य, राजेश भारती,राजीव सिंह,उपेंद्र कुमार,रजनी सिंह,अंजली,दुर्गाप्रसाद सिंह, दुर्गेश,अनामिका,पुष्पा, रानी,विजय मल्ल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button