98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा एक की दीपिका कुमारी समस्त विद्यालय में प्रथम
छात्र-छात्राओं द्वारा दर्जनों प्रकार प्रोजेक्टर तैयार कर स्टाल पर प्रर्दशनी लगाई

मरदह गाजीपुर।स्थानीय पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में सोमवार को कैरियर मार्गदर्शन मेला,वार्षिक परीक्षा फल वितरण,नवीन नामांकन मेले का आयोजन किया गया।जहां छात्रों को उनके भविष्य के कैरियर विकल्प की जानकारी देना और सही दिशा में मार्गदर्शन करना है।यह छात्रों शिक्षको और अभिभावकों को कैरियर विकल्पों कौशल विकास शिक्षा व रोजगार के अवसरों के बारे में जागरूक करना था।इस कार्यक्रम में छात्रों को कैरियर जानकारी उनकी रुचि और क्षमताओं का आकलन,अभिभावक जागरूकता, विशेषज्ञ संवाद,शिक्षा व रोजगार एवं परामर्श सेवाएं सत्र को संचालित किया गया।बच्चे विभिन्न करियर ऑप्शन का किरदार बन उनके कार्यों पर प्रकाश डालें।छात्र-छात्राओं द्वारा दर्जनों प्रकार प्रोजेक्टर तैयार कर स्टाल पर प्रर्दशनी लगाई गई जो आगंतुकों द्वारा खूब सराहा गया।मुख्य अतिथि बीईओ राजीव यादव ने बताया कि कैरियर विकल्प की अज्ञानता के कारण आज बच्चे अपने मनचाहा करियर विकल्पों को चुनने में असमर्थ महसूस करते थे,पर इस मेले के आयोजन के बाद अपनी रुचि एवं इच्छा अनुसार अपने करियर विकल्प को चुनेंगे और अपने जीवन में सफलता को हासिल करेंगे।वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में कक्षा एक से आठ तक के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।जिसमें दीपिका,अनुष्का प्रजापति, जैमिनी चौधरी,क्रिस्टीना चौधरी,पूजा पासवान,शिव कीर्ति सिंह,राजवीर कुमार,रीत तमन्ना राव ने प्रथम स्थान हासिल किया।कुल 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा एक की दीपिका कुमारी समस्त विद्यालय में प्रथम पाई।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सीता सिंह,जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं,प्रधानाध्यापिका सत्यवती मौर्य,माया सिंह,प्रीतम कन्नौजिया,रविंद्र मौर्य,राजेश भारती,राजीव सिंह,उपेंद्र कुमार,रजनी सिंह,अंजली कनौजिया,दुर्गा प्रसाद सिंह,दुर्गेश कुमारी,अनामिका गुप्ता,पुष्पा चतुर्वेदी,रानी दुबे,आनंद यादव आदि मौजूद रहे।