प्रतिभाएं किसी अभाव की मोहताज नहीं होती:यशवंत सिंह
ओम इण्टर नेशनल पब्लिक स्कूल में मेधावी प्रतियोगिता परीक्षा परिणाम का आयोजन सम्पन्न


बिरनो गाजीपुर।क्षेत्र के पीपनार गांव में ओम इण्टर नेशनल पब्लिक स्कूल में मेधावी प्रतियोगिता परीक्षा परिणाम का आयोजन सम्पन्न हुआ। मालूम हो कि बीते दिनों ग्रामीण अंचल के दर्जनों सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसमें कक्षा 4 से 10 के 121 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिनके सामने 100 पूर्णांक के बहुविकल्पी प्रश्नपत्र मिला जो 2 घंटे के समय हल किए।परीक्षा फल के दौरान प्रत्येक छात्र-छात्राओं को तीन ग्रुपों में बांटा गया था।जिसमें ग्रुप ए से शिवम कुमार प्रथम, विश्वजीत कुमार द्वितीय,सत्यम यादव तृतीय,ग्रुप बी से विवेक कुमार यादव प्रथम,आरती भारती द्वितीय, अर्पिता कुमारी तृतीय,ग्रुप सी से अनीश कुमार प्रथम,शिल्पा कुमारी द्वितीय, प्रशांत चौहान तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को मेडल,दीवाल घड़ी,स्टडी मेज, प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई शिक्षाविद् यशवंत सिंह ने किया तथा कहा कि ऐसे आयोजनों से गांव में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है जिससे उनका सार्वगींण विकास होता है ऐसे आयोजन हर शिक्षण संस्थान व गांव में होनी चाहिए।जिससे बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा के साथ उनके हुनर को अभिभावक जान सके।इस मौके पर प्रधान शमसुद्दीन अहमद,सभाजीत सिंह,धर्मशीला सिंह,डॉ अवधेश चौहान,संतोष प्रजापति,राजेश कुशवाहा,सागर कुमार,
अरविन्द राय,यशवीर सिंह,मीना पासवान, मंजू चौहान,गरिमा चौहान,संध्या सिंह, गुड़िया गोड़,रितिका सिंह, धनंजय कुमार,आदि मौजूद रहे।