अंतर्राष्ट्रीय
प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर बरेन्दा को चोरों ने बनाया निशाना
हजारों रूपए के समानों को खिड़की के रास्ते पार किया

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के बरेन्दा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में रसोईघर की खिड़की तोड़कर चोरों ने
दो कुंतल चावल,एक कुंतल गेहूं,पांच किलो दाल,सरसों तेल, अन्य खाद्य पदार्थ तथा बर्तन,गैस चूल्हा व सिलेंडर,70 पीस थाली,2 भगौना,2 कढ़ाई,कलछुल,पल्टा चुरा लिया।जिसकी जानकारी अगले दिन सुबह होने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।