चिलौना कला रामपुर में मृतकों घर पहुंचे एमएलसी चंचल ने दी सहायता राशि
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर मिले पांच-पांच लाख रुपए

गाजीपुर।जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए ग्राम सभा चिलौना कला रामपुर की दुःखद घटना में निमित्त पीड़ित परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सहायता राशि प्रदान की गई।मालूम हो कि ग्राम सभा चिलौना कला रामपुर में स्व.अमन चौहान एवं स्व.अनुराग सिंह की नृशंस हत्या की हृदय विदारक घटना के उपरांत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार पीड़ित परिवारों से भेंटकर विधान परिषद सदस्य विशाल सिहं “चंचल”ने उन्हें सांत्वना देते हुए दोनों परिवारों को ₹ 5 – 5 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया।साथ ही,आवास योजना,संविदा नौकरी एवं अन्य सरकारी योजनाओं से पीड़ित परिवारों को शीघ्र लाभान्वित करने का आश्वासन दिया गया,ताकि उनके जीवन-यापन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।आगे कहां कि मामले में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।भाजपा सरकार का संकल्प है की–सेवा,सुरक्षा और सुशासन का प्रतीक हो उसी लेकर कार्य होंगे।इस मौके पर उपजिलाधिकारी रामेश्वर सुधाकर सब्बलवाड,खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र यादव,तहसीलदार देवेंद्र यादव,मंडल अध्यक्ष अंचल सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलू सिंह,जिला उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह,पूर्व प्रमुख संतोष यादव, प्रमुख हीरा यादव,जिला मंत्री संतोष चौहान,मंडल अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय,आंशू दूबे,सेंक्टर संयोजक सुनील चौहान, रोहित गुप्ता सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।