दबंगों ने फूंक दी मध्यरात्रि में गरीब की झोपड़ी,हजारों का समान राख
मरदह थाना क्षेत्र के दशौली गांव में लगी आग में बाल-बाल बचे बकरी के बच्चे

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र में दशौली गांव में मंगलवार की देर रात्रि में अज्ञात कारणों से लगी आग में गरीब की झोपड़ी जलकर हुई राख।मालूम हो कि गांव निवासी कमलेश राम जो कपड़ा लेकर फेरी लगाकर अपने परिजनों का भरण-पोषण करता है जो देर रात्रि में अपने परिवार संग घर के दरवाजे पर सो रहा था कि इसी दौरान रात करीब के बजे पास स्थित झोपड़ी से आग की लपटे निकलने लगी जिसे देखकर सभी नींद से जगते हुए शोर मचाना शुरू किए अगल-बगल के लोग मौके पर इकट्ठा होकर आग बुझाने में जुट गए वही दूसरी ओर झोपड़ी में बंधी बकरी को बड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाल लिए घंटों के बाद आग पर काबू पा लिए लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा बिस्तर,पांच कुंतल गेहूं,पांच कुंतल चावल,पशुओं का चारा,पशुपराग,सहित पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी मौका मुआयना करते हुए जांच पड़ताल किया।पीड़ित कमलेश राम ने बताया कि हम मजदूरी करके किसी तरह अपने परिजनों का जीविकोपार्जन चलाते थे।इस आगलगी की घटना में लगभग पचास हजार रुपए की आर्थिक क्षति हुई जिससे अब हमारे सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया घटना के बाद पत्नी सुषमा देवी,पुत्र सौरभ,शिवा,शेरू बीरू, पुत्री राजनंदिनी व अमृता काफी दु:खी नजर आएं अब सभी खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हुए।इस संबंध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया पीड़ित ने गांव के ही प्रधान पुत्र सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है पुलिस प्रकरण की जांच करके विधिक कार्यवाही करेंगी।वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।