ग्रामीण अंचल की बेटियों ने सिद्ध करके दिखा दिया है हम किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं:शैलेन्द्र सिंह
बाबा भगेलू दास शिक्षण संस्थान मटेहू में बोर्ड परीक्षा 2025 के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह सम्पन्न

गाजीपुर।बाबा भगेलू दास शिक्षण संस्थान मटेहू में बोर्ड परीक्षा 2025 के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह मंगलवार को विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया।जिसमें हाईस्कूल की जनपद में 10 वां स्थान प्राप्त करने वाली श्रेयांशी बरनवाल 93,83% ,अंशू यादव 88,83% ,अंजली यादव 88,66% शुभम मद्धेशिया 87% ,प्रशंसा यादव 86,50% ,रानी राजभर 86,16% श्वेता पाल 85,83% श्वेता 85,66% ,आंचल राजभर 85,50% ,पूजा यादव 85,50% ,संजू यादव 85,16% ,रूपांगी 84,66% ,प्रिंशू यादव 84,66% ,अंकिता यादव,रिया यादव,अंशिका यादव,आरती यादव,अमन यादव,प्रीति बरनवाल,शिवांगी गोंड,सिद्धार्थ वर्मा,अनुज यादव ,अवनीश चौहान इत्यादि व इन्टरमीडिएट में संजना राजभर,खुशी यादव,अदिति सिंह,खुशबू गोंड,निधि पाल,सूरज विश्वकर्मा,साक्षी गुप्ता,रिंकल गोंड,प्रीति मुकरी,नंदनी गुप्ता,प्रिंस मौर्या,खुशी पाण्डेय,नीतू ,श्वेता राजभर,ऋद्धि वर्मा,नरेश कुमार,रेशमी चौहान,अंकित पाण्डेय इत्यादि बच्चों को फूल-माला,मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया।समारोह में शैलेन्द्र सिंह जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि प्रतिभाएं किसी अभाव की मोहताज नहीं होती यह आज ग्रामीण अंचल की बेटियों ने सिद्ध करके दिखा दिया है हम किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं है,सिर्फ इन्हे एक सुनहरे अवसर की जरूरत है निश्चित तौर पर ये आगे चलकर राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनेगी।राधेश्याम यादव ग्राम प्रधान ने कहां कि छात्रों से हमेशा आगे छात्राएं निकल रही है जिससे यह प्रतीत हो रहा है अब बेटा और बेटियों के बीच का भेदभाव मिट रहा है। पढ़ रहीं हैं बेटी और बढ़ रही बेटी निश्चित तौर पर विकसित भारत की श्रेणी में हम पहुंच रहे हैं।चंद्रशेखर यादव सपा नेता,प्रमोद सिंह, रामबहादुर यादव पूर्व प्रधान,राहुल सिंह,जयप्रकाश,रणधीर यादव,भरत गोंड अध्यक्ष गोंड महासभा,अशोक वर्मा,आलोक,अनील यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य,अनिल शर्मा सहित सभी अध्यापक अभिभावक गण मौजूद रहे।प्रबंधक साधना बरनवाल व प्रधानाचार्य अरविंद बरनवाल ने संयुक्त रूप से सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए सबसे प्रति आभार प्रकट करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित किया।