अंतर्राष्ट्रीय

नरवर गांव में भव्य श्री काशीदास बाबा पूजन का आयोजन कल:सुरेन्द्र पंथी

हजारों दिग्गजों की होगी उपस्थित जिससे कार्यक्रम को मिलेगी मजबूती

गाजीपुर।मरदह विकासखंड के नरवर गांव में बुधवार की सुबह दस बजे से भव्य श्री काशीदास बाबा पूजन का आयोजन किया जाएगा।यह आयोजन पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध पूजन के पंथी सुरेन्द्र जी महाराज के पैतृक आवास पर 21 मई दिन -बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा।इस पूजन कार्यक्रम में घोड़ा,हाथी,ऊंट से पूजन मण्डप की परिक्रमा,भेड़ा के साथ इंसान की लड़ाई, पहलवानी,गिर्रह,देवरिया का फर्री‌ नाच के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बिरहा गायक विजय लाल यादव व धर्मेन्द्र सोलंकी समां बांधने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चलती हुई अंतिम पड़ाव पर पहुंचने को है। बहुत सारे कलाकार आज से ही डेरा जमा चुके हैं जो अपना करतब कल दिखाकर सबको आश्चर्यचकित करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी आयोजक सुरेन्द्र पंथी जी ने देते हुए क्षेत्र के सभी लोगों से अपील किया आप-अपने परिवार और ईष्ट मित्रों सहित पूजन में अपना बहुमूल्य समय देकर पूजन को सफल बनाएं तथा प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें।इस आयोजन में स्वागताकाक्षीं के रूप में कुन्नू यादव,सहायक अध्यापक विरेन्द्र सिंह यादव,शिवानंदन,सत्येन्द्र,जितेन्द्र,पीयूष,पवन पहलवान,कल्लू पहलवान सिपाही,अजय,अभोरिक,रामप्रवेश,प्रतिक आदि मौजूद रहेंगे।
अतिरिक्त जानकारी हेतु मोबाइल नंबर-9451576318 व 9616162498 पर सम्पर्क कर सकते हैं।वहीं सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस आयोजन में जनपद सहित पूर्वांचल के कोने-कोने व यहां तक की प्रदेश की राजधानी लखनऊ से समाजवादी पार्टी के विधायक, सांसद सहित दिग्गज नेताओं की उपस्थिति भी होने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button