सम्मान पाकर खिले मेधावियों के चेहरे,इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल के 14 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
सम्मान पाकर खिले मेधावियों के चेहरे,इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल के 14 छात्र-छात्राओं को

नंदगंज गाजीपुर।नंदगंज शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया। इस मौके पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा- 2024-25 में अपनी मेधा का परचम लहराने वाले 14 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में वैज्ञानिक सहायक मनोहर विश्वकर्मा मौजूद रहे। मुख्य अतिथि को अपने बीच पाकर छात्र-छात्राएं भी बेहद खुश नजर आए।इस मौक पर मुख्य अतिथि और मंचासीन अतिथियों ने मेधावियों को मेडल, व किताबें देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य उदयराज ने कड़ी मेहनत करने व चुनौतियों का सामना करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि चुनौतियों का सामना करने से ही व्यक्तित्व मजबूत बनता है। साथ ही मेधावियों से जीवन में कभी भी शॉर्टकट न अपनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने माता-पिता और अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन करें। यह गौरवान्वित होने का पल है। इस पल में सभी मेधावी खुद को एक मुकाम पर पहुंचाने के लिए संकल्पबृद्ध हो। विद्यालय में इण्टर विज्ञानवर्ग में 86% अंक पाकर दो बच्चों ने प्रथम स्थान आर्यन मौर्या, व शुभम कुमार तथा द्वितीय स्थान 85.6% सुधा यादव और आशीष कुमार 85% तृतीय स्थान पर रहें। मानविकी वर्ग में प्रथम स्थान पर 79.4% अंक प्राप्त कर प्रबुद्ध गोयल द्वितीय स्थान 69% अंक पाकर सोनू कुमार व तृतीय स्थान पर रत्ना कुमारी रही। व्यावसायिक वर्ग में 85.4%अंक पाकर आंचल विश्वकर्मा प्रथम,द्वितीय स्थान पर तन्नू को 83% अंक वही तृतीय स्थान पर समीना परवीन को82.3% अंक मिले। हाईस्कूल में 93% अंको के साथ आदित्य यादव प्रथम व 92.5% के साथ टुनटुन द्वितीय व रूना तथा खुशी 86.5% अंको के साथ तृतीय स्थान पर रही।कार्यक्रम का संचालन हिन्दी प्रवक्ता गिरीश चौबे ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र/छात्रायें, शिक्षकगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।