अंतर्राष्ट्रीय

मानव अकादमी द्वारा आयोजित कराटे बेल्ट परीक्षा में 51 खिलाड़ी हुए पास

जिले के 72 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया,जिसमें से 51 खिलाड़ी अपने-अपने बेल्ट की परीक्षा में पास हुए

बिरनो गाजीपुर।क्षेत्र के पीपनार में सोमवार को मानव अकादमी द्वारा आयोजित कराटे बेल्ट परीक्षा में 51 खिलाड़ी हुए पास।मानव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स कराटे बेल्ट की परीक्षा में जिले के 72 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया,जिसमें से 51 खिलाड़ी अपने-अपने बेल्ट की परीक्षा में पास हुए।येलो बेल्ट में 4,ऑरेंज बेल्ट में 22, ग्रीन बेल्ट में 25 खिलाड़ी उत्तीर्ण हुए जिनको शिक्षाविद् एस. एस.एन.पब्लिक स्कूल पीपनार के प्रधानाचार्य प्रेमकुमार सिंह व एसपीएस इंग्लिश मिडियम स्कूल महेगवां के प्रबंध निदेशक डॉ अनिल चौहान ने संयुक्त रूप से बेल्ट एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।जूनियर बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण खिलाड़ियों में येलो बेल्ट से परी सिंह,तन्मय गोस्वामी,आस्था गुप्ता,अर्पिता पांडेय तथा ऑरेंज बेल्ट से श्रीधर चौहान, आर्यन सिंह, कौशिक गुप्ता, अनुकल्प सिंह, दिव्यांशु रावत, हर्षिता कुमारी, प्राची गौतम, काजल यादव, अखिलेश यादव, आदित्य सिंह, सत्यम मौर्या, नीतीश कन्नौजिया, आर्यन राय, अंशिका सिंह, अंशिका चौहान, आर्यन गुप्ता, अंकित गुप्ता, दीपक यादव, सेजल यादव, शिवांगी राजभर, उज्जवल सिंह, एकांश निराला, नमन सिंह, स्मिता सिंह, शिवांगी, आंशिका प्रजापति, एकांश मौर्या, अंशिता सिंह, शिवा‌ंष मिश्रा एवं ग्रीन बेल्ट-राजनंदनी मिश्रा, अकांक्षा मौर्या, संजना कुमारी, सुनैना चौहान, रीति कुमारी, आराध्या सिंह, आयुषी सिंह, प्रिया गुप्ता, आयुष यादव, अमन चौहान, रजत कुमार, शिवानंद कुमार, आदित्य कुरील, शौरभ यादव, आर्यन गुप्ता, विषेश पाल, आरव वाडिया, अंकित जायसवाल।इस मौके पर परीक्षक की भूमिका में अध्यक्ष भिक्षु चंदिमा थेरो,महासचिव सेंसेई किसलय मानव,सेंसेई प्रभु प्रकाश,सेंसेई प्रभु प्रकाश,सेंसेई श्रवण कुमार, सेंसेई सुमित प्रजापति,सेंसेई अरविंद सांघवी,सेंसेई सुरेंद्र विश्वास आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button