अंतर्राष्ट्रीय

अश्विनी राय ने आईपीएल में नेट बॉलर के रूप में जुड़कर अपने गांव भागीरथपुर का नाम किया रोशन

अश्विनी राय ने आईपीएल में नेट बॉलर के रूप में जुड़कर अपने गांव भागीरथपुर का नाम किया रोशन

गाजीपुर।क्रिकेट परफॉर्मेंस सेंटर में प्रेक्टिस करने वाले खिलाड़ी अश्विनी राय का चयन सनराइजर्स हैदराबाद में नेट बॉलिंग के लिए हुआ है। उनकी यह नियुक्ति एक स्वर्णिम आगाज का उत्गोदक साबित होगा। यह उनके लिए दूसरा मौका होगा बॉलिंग के नए-नए गुण सीखने के लिए। इस अवसर अश्वनी राय ने बताया कि उनको ipl net bowling me pahuchne me यहां तक पहुंचने में सबसे बड़ा योगदान गाजीपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री शाश्वत सिंह जी Uttar Pradesh cricket association Apex council member Sanjiv Singh Ji और सीपीसी प्रेसिडेंट वैभव सिंह जी और अपने मार्गदर्शक रंजन सिंह जी को श्रेय दिया। अश्विनी राय ने बताया मेरे को यहां तक आने में मेरे पिता सतीश कुमार राय और मेरी माता रीना राय का भी अहम योगदान है मेरे पिता मेरे लिए बहुत मेहनत करते है ।जो मेरा हौसला बढ़ाते रहते हैं और मेरे को यहां तक आने में मेरी मदद कीये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button