पुलिस टीम द्वारा एक वारण्टी को किया गया गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा एक वारण्टी को किया गया गिरफ्तार

गाजीपुर।थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एक वारण्टी को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक *18.05.2025* को उ0नि0 रोहित कुमार द्विवेदी मय हमराह थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा *माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर से निर्गत एन0बी0डब्लू0 फौ0मु0नं0 4513/98 धारा 39/40/49बी विद्युत अधिनियम* बनाम श्रीपत यादव पुत्र रामजनम यादव निवासी फुल्लनपुर थाना कोतवाली गाजीपुर हालपता रेलवे स्टेशन चौराहा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 50 वर्ष को आज दिनांक *18.05.2025* को *रेलवे स्टेशन* से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
*1* .श्रीपत यादव पुत्र रामजनम यादव निवासी फुल्लनपुर थाना कोतवाली गाजीपुर हालपता रेलवे स्टेशन चौराहा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 50 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः* –
*1* .उ0नि0 रोहित कुमार द्विवेदी मय हमराह थाना कोतवाली