फूड फेस्टिवल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ
एम आर डी पब्लिक स्कूल सेवठा सिगेंरा मरदह गाजीपुर

गाजीपुर। M.R.D.पब्लिक स्कूल सेवठा सिगेंरा मरदह में फूड फेस्टिवल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें स्कूल के चारों हाउस (रमन हाउस, क़लाम हाउस, रामानुजन हाउस, भाभा house) के बच्चों ने स्कूल कैंपस में अपनी अपनी स्टाल लगाए जिसमें उन्होंने तरह तरह की ज़ायकेदार पकवान आने वाले गेस्ट के सामने प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती वंदना और सरस्वती माल्यार्पण से हुई जिसमें हमारे स्कूल के प्रबंधक श्री श्रीनाथ यादव के हाथों रिबन काटने से हुई। उसके बाद अभिभावकगण और स्कूल के अन्य बच्चे, अपने ही सहपाठियों के स्टाल पर जाके बच्चों के बनाये हुए पकवानो (ब्रेड पकौड़ा, टिक्की चाट, गोल गप्पे, मंचूरियन, कोल्ड ड्रिंक, आइस क्रीम, फारा, चिप्स, रोल, मोमोस, पेस्ट्रीज, बनाना शेक, मैंगो शेक इत्यादि) को खाया और लुफ्त उठाया। सभी हाउस के बच्चों ने बेहद खूबसूरत सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया जिसने सभी अभिभावक और मेहमानो का दिल जीत लिया। इस अवसर पर अजीत यादव, सनोवर फिरदौस, वीरेंदर पांडेय, आयुषी दुबे, मिथिलेश तिवारी, सिमरन थापा, संदीप कुमार, यशवंत चौहान, कामरान अहमद, विवेक मिश्रा, शैलेश पांडेय, सबीना, ममता साहनी, रिया पांडेय, अवंतिका, मधु यादव, दिक्चेन, अंकिता सिंह, पल्लवी सिंह, मनोज प्रजापति, योगेश यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।