अंतर्राष्ट्रीय

वांछित दो अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

वांछित दो अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।

गाजीपुर।थाना रामपुर माँझा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 76/17 धारा 323,504 भदवि में वांछित दो अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।
अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 फूलचन्द्र मिश्र मय हमराह थाना रामपुर माँझा द्वारा दबिश देते हुए थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 76/17 धारा 323,504 भदवि* में वारण्टीगण 1. तोफा पुत्र सुन्दर 2.श्रवण पुत्र सुन्दर निवासीगण ग्राम पचारा थाना करण्ड जनपद गाजीपुर को घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
*गिरफ्तार वारण्टीगण का नाम पता*-
1. तोफा पुत्र सुन्दर नि0 ग्राम पचारा थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर
2. श्रवण पुत्र सुन्दर नि0 ग्राम पचारा थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
उ0नि0 फूलचन्द्र मिश्र मय हमराह थाना रामपुर माँझा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button