दो बाइक की आमने-सामने टक्कर से दो गंभीर रूप से घायल
मरदह के नोनरा गांव के पास सड़क हादसे में दो घायल

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के पण्डितपुरा नोनरा गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर में दो गंभीर रूप से घायल दोनों चल रहा जिला अस्पताल में इलाज, स्थिती चिंताजनक बनी हुई है।शुक्रवार की रात में मरदह बाजार से बाइक चलाकर अपने घर कोदई गांव जा रहे रामदरश राजभर 45 वर्ष जैसे ही वह मरदह-कासीमाबाद मार्ग के पण्डितपुरा नोनरा गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे अनीश चौहान 18 वर्ष निवासी नोनरा ने बाइक से सामने से जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप घायल होकर सड़क पर गिर पड़े अगल बगल के लोगों की मदद से दोनों को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों घायलों को लेकर निजी अस्पताल मऊ चलें गये,जहां दोनों का इलाज चल रहा दोनों घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।इस संबंध थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है।