अंतर्राष्ट्रीय

गांव-गांव जयहिंद मेधावी प्रतियोगिता में सफल सभी 141 मेधावियों व इनके अभिभावकों का सम्मान समारोह किया गया

मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ हरिकेश सिंह ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया

मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय रायपुर बाघपुर के परिसर में शनिवार को यूपी बोर्ड 10 वीं 12 वीं व कक्षा 1 से आठ तक के गांव-गांव जयहिंद मेधावी प्रतियोगिता में सफल सभी 141 मेधावियों व इनके अभिभावकों का सम्मान समारोह किया गया।कक्षा 1 की छात्रा अवंतिका पाण्डेय ने 50 में 28 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त की इसी क्रम में कक्षा 2 से स्नेहा यादव,कक्षा 3 से अंशिका पाल,कक्षा 4 से अनूप यादव,कक्षा 5 से संतु पाल,कक्षा 6 से पियूष राजभर,कक्षा 7 से रेशमा राजभर,कक्षा 8 से उजाला राजभर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।यूपी बोर्ड की परीक्षा 10 वीं में गांव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र हिमांशु यादव व 12 वीं की छात्रा अंजलि यादव सहित सभी मेधावियों मेडल,शिल्ड,स्कूली बैंग,कापी-कलम अन्य उपयोगी वस्तुएं व इनके अभिभावकों को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ हरिकेश सिंह ने सभी को सम्मानित करते कहा कि शिक्षा एक अनमोल धरोहर है जो जितना जतन करेगा उसका उतना ही विकास संभव है।विद्यालयों के शिक्षकों के उपर सभी जिम्मेदारी अभिभावक न थोपें बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए उन्हें खुद पहल करना पड़ेगा।ऐसे आयोजन हर गांव में सम्पन्न लोगों व शिक्षा से जुड़े शिक्षाविदों को कराना चाहिए जिससे गांव में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखरने का एक सुनहरा अवसर मिले तथा शिक्षा के महत्व को लेकर सभी लोग जागरूक रहें।जिससे यही छात्र-छात्राएं आगे चलकर भारत के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए राष्ट्र को मजबूती प्रदान करें।निश्चित तौर पर आने वाला समय मजबूत व सशक्त भारत बनाने में भूमिका निभाएंगे।इस मौके पर विवेक स्वाधीन,शशिप्रकाश सिंह, कैलाश यादव, नरसिंह यादव,जनार्दन पांडेय,कमलेश दुबे,कमलेश पांडेय, लोकतंत्र रक्षक सेनानी सुदामा यादव,प्रधानाध्यापक
शिवबचन यादव,रामबचन यादव,कांता यादव,विजय यादव, प्रधान रामविजय यादव,राजीव यादव,राजेश यादव,केशव यादव, अनील यादव,मुनीब यादव, जामवंत यादव, नितेश यादव, राम किशुन यादव, राजेन्द्र यादव,ह्दनरायण पाण्डेय,संजय पाण्डेय, अशोक यादव,रामसरेख यादव, मिथिलेश दूबे,आदि मौजूद रहे।अंत में सभी के प्रति आभार व कृतज्ञता आयोजक छात्र सेवक विवेक यादव स्वाधीन ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button