अंतर्राष्ट्रीय

स्वास्थ्य शिविर पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय मरदह में 238 ने कराई जांच,ली परामर्श व दवाएं

स्वास्थ्य शिविर पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय मरदह में 238 ने कराई जांच,ली परामर्श व दवाएं

गाजीपुर।शिक्षा क्षेत्र के‌ पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय मरदह पर शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।विभिन्न बीमारियों के 238 छात्र-छात्राओं सहित दर्जनों मरीजों व अध्यापकों ने उपचार कराकर दवा ली।इसमें बुखार,सर्दी-खांसी,बीपी,सुगर,मधुमेह,जुखाम, दर्द,चर्मरोग सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज शिविर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया तथा स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उचित परामर्श प्राप्त करते हुए नि: शुल्क दवा भी प्राप्त किया।सुबह 8 बजे से शिविर का शुभारंभ हुआ जो 1 बजे तक चला।बुखार,जुखाम व बदन दर्द के सबसे ज्यादा मरीज उपचार प्राप्त किए।वहीं पैर दर्द,पेट दर्द,दांत व कान,आंख,कमजोरी संबंधित मरीजों ने भी उपचार कराया।सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रविरंजन,डा.सत्यम वरूण, डॉ अरूण कुमार यादव,डॉ संगीता,फार्मासिस्ट प्रियांशू वर्मा,एन.एम.नीलम राजभर के नेतृत्व में जांच व परामर्श के साथ मरीजों को सलाह दी कि बदलते के मौसम में सावधानी बरतें।धूप व मच्छर से बचें,बासी भोजन से दूर रहें,हमेशा ताजा भोजन,फल और सलाद के साथ ही शुद्ध पेयजल पीने का कार्य करें।अगर आरओ का पानी है तो उसका सेवन कर सकते हैं।इस मौके पर प्रधानाध्यापक सत्यवती मौर्य,राजेश भारती, राजीव सिंह,माया सिंह,रविन्द्र मौर्य,रजनी सिंह,विजय मल्ल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button