विद्युत विभाग का मॉर्निंग रेड तेरह लोगो पर विद्युत चोरी में मुकदमा
विद्युत विभाग का मॉर्निंग रेड तेरह लोगो पर विद्युत चोरी में मुकदमा

गाजीपुर।इस समय भीषड़ गर्मी पड़ रही जिसमें निर्बाध विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चालू रखने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी दिन भर भाग दौड़ कर रहे है फिर भी विद्युत उपभोक्ताओं को सही से विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही हैं आए दिन कही तार टूटना तो कही ट्रांसफार्मर जलना तो कही फ्यूज उड़ना आम बात हो गई है वही अभी हाल में डिस्कॉम ऑफिस वाराणसी से कमर्शियल डायरेक्टर गाजीपुर राइफल क्लब में जिले के सभी बिजली विभाग के अवर अभियंता से लेकर एसडीओ, एक्सियन, ऐसी तक के अधिकारी संग बैठक किए थे जिसमें वर्कशॉप से लेकर स्टोर तथा ट्रांसमिशन के भी अधिकारी इस बैठक में शिरकत हुवे जिसमें कमर्शियल डायरेक्टर अपने मातहतों को सख्त निर्देश दिए कि इस भीषड़ गर्मी में विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू चालू रखने के ठोस कदम उठाने को लेकर सख्त निर्देश दिया है वही नगर क्षेत्र में विजिलेंस एवं विभागीय टीम ने कटियामार के खिलाफ भोर में मोहल्ला चंपिया बाग,टाऊन हाल, नखास,नूरुदनपुरा में रेड डाला था जिसमें मौके पर कुल 13 लोगों को विद्युत चोरी करते हुवे पकड़ा गया जिसमें सभी के खिलाफ विजिलेंस थाने में एफआईआर दर्ज की गई।अधिशाषी अभियंता गोपाल सिंह ने बताया कि कटियारमारो के खिलाफ सघन अभियान चलाकर राजस्व क्षतिपूर्ति हो रहे नुकसान का एक एक पैसा राजस्व निर्धारण भेजकर वसूल किया जाएगा और विद्युत चोरी में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।