कलश यात्रा में हाथी, घोड़े महिलाओं तथा पुरुषों के अलावा सैकड़ों कुंवारी कन्याएं शामिल रहीं
कलश यात्रा में हाथी, घोड़े महिलाओं तथा पुरुषों के अलावा सैकड़ों कुंवारी कन्याएं शामिल रहीं

दुल्लहपुर गाजीपुर।क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद स्थित अमरेश्वर महादेव मंदिर (निकट प्राथमिक विद्यालय)केपरिसर में पंचकुंडी रुद्रचंडी महायज्ञ का शुभारंभ भागवत कथा और रासलीला के साथ किया गया ।काली माता मंदिर स्थापना के उपलक्ष्य में एक सप्ताह तक चलने वाला याज्ञिक कार्य 25 मई को पूर्णाहुति एवं महाभंडारे के साथ संपन्न होगा।वाराणसी से आए यज्ञाचार्य पंडित लोकेश पाण्डेय के आचार्यत्व निर्देशन शुक्रवार को भव्य और दिव्यता पूर्वक कलश यात्रा निकाली गई। जो जलालाबाद बाजार होते हुए कस्बा के बुढ़वा महादेव मंदिर पर आकर संपन्न हुई।कलश यात्रा में हाथी, घोड़े महिलाओं तथा पुरुषों के अलावा सैकड़ों कुंवारी कन्याएं शामिल रहीं। वाराणसी से आए विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के कलश स्थापना का कार्य सम्पन्न कराया।कार्यक्रम के आयोजन में राणा सिंह,सुरेश साहू,शिवसागर विश्वकर्मा,अश्वनी गुप्ता,राम अवध कुशवाहा और प्रमोद वर्मा आदि सहयोग कर्ताओं सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।