पड़िता व बसवारी गांव में ग्राम चौपाल के माध्यम से सुना गया जनसमस्याएं
गांव की समस्या का गांव में ही किया गया समाधान

मरदह गाजीपुर।ग्राम विकास विभाग की ओर से शुक्रवार को ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया।
ब्लाक के बसवारी गांव में ग्राम चौपाल 90 लोगों की उपस्थिति में 3 मामले आएं जिसका निस्तारण एडीओ सहकारिता विद्याप्रकाश श्रीवास्तव ने मौके पर किया।एपीओ विनय प्रकाश राय ने मनरेगा के कार्यों,मजदूरी भुगतान को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सचिव जितेंद्र कुमार हीटवेव,गहरे पानी में डूबने, सर्पदंश, आंधी-तूफान चक्रवात,नाव दुर्घटना से बचाव,पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण,आवास व पेंशन को लेकर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।ग्राम पंचायत में खड्डजा,चकरोड,नाली,नाला,शौचालय निर्माण हेतु ग्रामीणों से चर्चा किया।इसी क्रम में पड़िता गांव के चौपाल में 45 लोगों की उपस्थिति में 5 लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा जिसका तुरंत निस्तारण ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र यादव करते हुए गांव में प्रकाश, पेयजल,जल निकासी, संचारी रोग,टीकाकरण,वृद्धावस्था,विधवा एवं विकलांग पेंशन,आयुष्मान भारत,किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं पर गहन चर्चा किया।आगे कहा कि गांवों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास है,ग्राम चौपाल में जनभागीदारी से व्यापक योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिले यही शासन की मंशा है।इस मौके पर ग्राम प्रधान कालिंदी देवी, कमलेश यादव,रामविजय यादव, लेखपाल शैलेन्द्र चौहान,रोहित यादव,नागेन्द्र यादव,सत्यप्रकाश राम, संतोष,रामजी, सुभाष,निर्मला, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।