अंतर्राष्ट्रीय
नंदगंज के चोचकपुर मोड़ पर जाम लगने से नागरिक परेशान
नंदगंज के चोचकपुर मोड़ पर जाम लगने से नागरिक परेशान

नंदगंज ग़ाज़ीपुर।शुक्रवार को सुबह करीब नौ बजे नंदगंज बाजार से चोचकपुर मोड़ से जमानियां जाने वाली सड़क पर भारी वाहन, ट्रैक्टर,ट्रेलर आदि की वजह से जाम लग गया जिससे आवागमन करने के वाले राहगीरों और दो पहिया वाहनों को आवागमन करने में मुसीबत का सामना करना पड़ा।उक्त मार्ग पर कई स्कूल,बैंक,पोस्ट ऑफिस के साथ ही सब्जी मंडी स्थित है।सब्जी लेकर किसान पिकअप आदि से सब्जी लेकर आते है ।उस पर से ट्रेलर का हर दम आना जाना लगा रहता है जिसकी वजह से नंदगंज के चोंचकपुर मोड़ पर जाम लग जाता है।पुलिस के हस्तक्षेप से काफी देर बाद जाम हटा।नागरिकों ने उक्त मोड़ पर पुलिस की व्यवस्था करने की मांग कि है की जाम से निजात पाया जा सके।