हरिहरपुर में आंबेडकर प्रतिमा हटाने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, प्रशासन ने की ग्रामीणों से वार्ता
हरिहरपुर में आंबेडकर प्रतिमा हटाने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, प्रशासन ने की ग्रामीणों से वार्ता

बिरनो गाजीपुर।ब्लॉक क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में तीन वर्ष पूर्व नवीन प्रति भूमि पर स्थापित आंबेडकर प्रतिमा को हटाने का मामला अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। बुधवार की शाम को कासिमाबाद एसडीएम संजय यादव और तहसीलदार जया सिंह अचानक गांव पहुंचे और दर्जनों ग्रामीणों व महिलाओं की मौजूदगी में कोर्ट के आदेश की जानकारी देते हुए स्थिति स्पष्ट की।ग्रामीणों ने बताया कि नापी के दौरान खाली हुई भूमि पर आपसी सामंजस्य से आंबेडकर प्रतिमा स्थापित की गई थी, लेकिन ग्राम पंचायत के एक व्यक्ति द्वारा कोर्ट में याचिका दाखिल करने के बाद मामला गंभीर हो गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि कोर्ट के निर्देशानुसार मूर्ति हटानी पड़ सकती है।एसडीएम संजय यादव ने सुझाव दिया कि अगर ग्रामीण चाहें तो उस भूमि पर ‘बौद्ध विहार’ के नाम से प्रस्ताव लाकर विधिवत रूप से प्रतिमा पुनः स्थापित की जा सकती है। इस प्रस्ताव पर गांव में चिंता और चर्चा का माहौल बना हुआ है।
इस दौरान भीम आर्मी जिला संयोजक एडवोकेट मनोज कुमार गौतम, यमुना मास्टर, सुखारी, भिखारी, प्रभाकर, अशोक श्यामदेव, रामलाल त्रिभुवन, रामजतन, रामनाथ, राजेंद्र, रामबरन सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।