अंतर्राष्ट्रीय

एस.टी.एस. इन्टरनेशनल स्कूल के कक्षा 10 वीं विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम संतोषजनक

विद्यालय परिवार ने मेधावी छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया

गाजीपुर।मरदह क्षेत्र के कबीरपुर कंसहरी गांव स्थित उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान सीबीएसई बोर्ड से संचालित एस.टी.एस. इन्टरनेशनल स्कूल के कक्षा 10 वीं विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम संतोषजनक प्राप्त होने उपरांत विद्यालय परिवार ने मेधावी छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया।परीक्षा फल में अभिनव सिंह ने 90.2% प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं दूसरी ओर आशुतोष कुमार दुबे 84.8% प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।तो सृष्टि चौहान 79% प्रतिशत अंक संग तृतीय स्थान,अनुष्का पाण्डेय 79% प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान पर रही।इन मेधावियों को निदेशक प्रतिष्ठा सिंह व प्रधानाचार्य ज्ञानप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई किया।इस अवसर पर प्रबंधक निदेशक विशाल सिहं ने कहा कि विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करके परीक्षा में सफलता हासिल की है जिससे विद्यालय परिवार काफ़ी हर्षित है।आने वाले समय और भी विद्यार्थी इस मुकाम से आगे बढ़कर सफलता प्राप्त करके ऐसा पूर्ण विश्वास है।अंत में कहां कि विद्यालय परिवार सदैव छात्र-छात्राओं के सार्वगींण विकास को लेकर निरंतर प्रयासरत‌‌ है।सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button