एक तमंचा व कारतूस चोरी के मोटरसाईकिल के साथ दो गिरफ्तार
एक तमंचा व कारतूस चोरी के मोटरसाईकिल के साथ दो गिरफ्तार

गाजीपुर।थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस टीम द्वारा एक तमंचा व कारतूस चोरी के मोटरसाईकिल के साथ दो गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक *15.05.2025* को उ0नि0 दिनेश चन्द्र कौशिक मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर *बखरियाडीह बांध चौराहा* से अभियुक्त *1.आशीष पाल पुत्र जोगिन्दर पाल* निवासी हरदासपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष *2.उमेश यादव उर्फ गुनगुन पुत्र जगदीश यादव* निवासी गोविन्दपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष के पास से 01 अदद अवैध तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 0.315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 95/25 धारा 304(2) B.N.S. व (बढ़ोत्तरी) धारा 317(2) B.N.S. व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
*1* .आशीष पाल पुत्र जोगिन्दर पाल निवासी हरदासपुर थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष ।
*2* .उमेश यादव उर्फ गुनगुन पुत्र जगदीश यादव निवासी गोविन्दपुर थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष ।
*बरामदगीः-*
*1* . 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस 0.315 बोर व 01 अदद चोरी की गयी मो0सा0 HF Deluxe UP60BD1169
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-*
*1* . मु0अ0सं0 95/25 धारा 304(2) B.N.S. व बढ़ोत्तरी धारा 317(2) B.N.S. व 3/25 आर्म्स क्ट थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1* . उ0नि0 दिनेश चन्द्र कौशिक मय हमराह