समर कैंप में जूस,कुकिंग विथआउट फायर फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन
समर कैंप में जूस,कुकिंग विथआउट फायर फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन

मऊ।पिपरीडीह समर कैंप में जूस,कुकिंग विथआउट फायर फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन।परदहां ब्लाक क्षेत्र के पिपरीडीह स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में भीषण गर्मी से बचने के लिए छात्र छात्राओं द्वारा समर कैंप का आयोजन किया गया।कैंप में छात्र छात्राओं द्वारा भीषण गर्मी से बचने के लिए जूस मिक्स आदि शीतल पेय पदार्थों को बनाकर विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों सहित छात्र छात्राओं को वितरित किया गया।तथा गर्मी से बचने के विभिन्न उपायों की जानकारी दी गई।प्रधानाचार्य पुजा यादव ने समर कैंप को संबोधित करते हुए कहा कि समर कैंप अक्सर गर्मियों के दौरान स्कूलों द्वारा आयोजित किए जाते हैं। शिविरों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कुछ आवश्यक कौशल विकसित करने और मजेदार गतिविधियों और खेलों के माध्यम से उनकी क्षमताओं की पहचान करने में मदद करना है। समर कैंप में सभी तरह के हाथों से किए जाने वाले कामों में उत्साहपूर्वक शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इससे आत्मविश्वास और क्षमता की भावना विकसित करने में मदद मिलती है।प्रबंधक तेजबहादुर यादव ने कहा कि कैंप में बच्चों को मौसमी फल,जूस बाजरे और रामदाने के लड्डू, तथा गुड़-चना,लाई जैसे
पौष्टिक खाद्य तथा पेयपदार्थ दिये गए हैं। इन समर कैंप को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों को एक उपयोगी और सीखने योग्य अनुभव में बदलना है। इसके साथ ही बच्चों के कौशल विकास और व्यक्तिगत प्रगति को बढ़ावा देना है।इस मौके पर मारिया, नाजमीन, सुमैया, नेदा, सपना, प्रियंका ममता, अंजना,जोया,अरीशा, बृजेश प्रशांत, राहुल, राजन,फिरोज आदि उपस्थित रहे।