कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी कांग्रेस आगबबूला
कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी आन्दोलन की मूड़ में कांग्रेस

गाजीपुर।जनपद के समस्त सम्मानित कांग्रेस जन,जैसा की आप अवगत हैं कि मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा हमारे देश की बेटी एवं भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी की गई है! विजय शाह द्वारा देश की बेटी का यह अपमान देश-नारी-सेना का अपमान है! उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री जी के निर्देश पर आग्रह है कि कल *दिनांक *15.05.2025* को *दिन में 11:00 बजे शहर कांग्रेस कमेटी* द्वारा सरजू पांडे पार्क कचहरी गाज़ीपुर में विरोध प्रदर्शन करते हुए पत्रक दिया जाएगा तथा *जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जखनिया तहसील पर समय 2:00 बजे दिन में एकत्रित होकर* भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा *देश-नारी-सेना* का अपमान किए जाने के खिलाफ, विरोध प्रदर्शन करते हुए पत्रक दिया जाएगा आप सभी सम्मानित कांग्रेस जन समय से पहुंचने का कष्ट करें आपकी गरिमा मई उपस्थिति अनिवार्य है।