सीबीएसई 12 वी परीक्षा में सनफ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज का छात्र दिव्यांशु यादव 97%,अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया
सीबीएसई 12 वी परीक्षा में सनफ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज का छात्र दिव्यांशु यादव 97%,अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया

ग़ाज़ीपुर।नंदगंज स्थित सनफ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज का10वीं एवं 12वीं कक्षा का परिणाम C .B.S E द्वारा घोषित किया गया। कक्षा 12 में दिव्यांशु यादव (विज्ञान वर्ग)97% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रहे। अंकिता कुमारी (वाणिज्य वर्ग) 91.2% अंक के द्वितीय स्थान हर्षित कुमार गुप्ता ( विज्ञान वर्ग)90.4% के साथ तीसरे स्थान पीयूष यादव (विज्ञान वर्ग) 90% के साथ चौथे स्थान पर एवं गौरी जायसवाल ( विज्ञान वर्ग) 89% के साथ पांचवें स्थान पर रहे।प्रथम स्थान पर है दिव्यांशी यादव की माता रीमा यादव एक ग्रहणी है एवं पिता करुणा शंकर यादव सेना में कार्यरत है। उनकी इस सफलता पर पूरे परिवार एवं जनपद में हर्ष का माहौल रहा। दिव्यांशु यादव का सपना डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।कक्षा दसवीं में अनुष्का सिंह ने 93.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ,आशीष चौहान 92.6 के साथ दूसरे स्थान तथा वैष्णवी सिंह 91.8 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर, चौथे पर कुलदीप यादव 91.4 %, निलेश कुमार 91 % के साथ पांचवें पर, देवेश कुमार 90.8% के साथ छठवें स्थान पर तथा आनंद कुमार 90. 4 के साथ सातवे स्थान पर रहे।विद्यालय के डायरेक्टर गोरख यादव ने अपने सहयोगियों के साथ परीक्षा में अच्छे अंकों से सफल परिक्षार्थियों को मिष्ठान खिला कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।