छात्र के पिटाई के मामले को लेकर आगबबूला हुआ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा
पीड़ित,परिजन,थानाध्यक्ष,बीईओ से मिलकर किया मांग

मरदह गाजीपुर।थाना के दुर्खुर्शी गांव निवासी कक्षा 4 के छात्र अंश सिंह पुत्र अशोक सिंह को बीते शनिवार को प्रोनाउन पूछे जाने के सवाल पर डंडापुर गांव स्थित एस.एस.एन पब्लिक के शिक्षक जितेन्द्र सिंह द्वारा बेरहमी से डंडे द्वारा पीट-पीट घायल करने के मामले को संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित व उसके परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए कहा गया कि इस दुःखद घड़ी में पूरा महासभा पूरी तन्मयता से लड़ाई लड़ने के लिए परिजनों के साथ तैयार खड़ा है।प्रतिनिधिमंडल ने थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष तारावती यादव से मुलाकात कर मामले का फीडबैक लेते हुए जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग किया जिस पर थानाध्यक्ष ने आश्वस्त कराया की जल्द से जल्द विधिक कार्यवाही की जाएगी।साथ ही साथ प्रतिनिधि मंडल ने अवैध रूप से संचालित इस विद्यालय के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ब्लाक संसाधन केंद्र पहुंचकर खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी को घटना से अवगत कराते हुए प्रत्रक सौंप विद्यालय व शिक्षकों के उपर विभागीय कार्रवाई की मांग किया अन्यथा की स्थिति में आन्दोलन की चेतावनी दी।महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि ब्लाक में मानक विहिन दर्जनों स्कूल संचालित हो रहे,जहां शिक्षा का व्यापार स्तर पर व्यवसाय किया जा रहा है।ऐसे में एस.एस.एन.पब्लिक स्कूल जो वर्षो से बिना मान्यता के विभागीय अधिकारियों के जानकारी में संचालित हो रहा है जहां कक्षा 4 के छात्र के ऊपर अमानवीय अत्याचार किया गया जो काफी निंदनीय है।अगर इस मामले में कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो महासभा के नेतृत्व में व्यापक आन्दोलन चलाकर भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा।इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष शेषनाथ सिंह,मृत्युंजय तिवारी,हर्ष सिंह,छात्र अंश सिंह,अशोक सिंह,सुनील सिंह, गुड्डू कन्नौजिया, अमरजीत सिंह
आदि मौजूद रहे।