वाराणसी से मोतिहारी बिहार जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त 8 यात्री घायल
हादसे के बाद सवार 43 यात्रियों में मचा अफरातफरी

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के हैदरगंज चट्टी के पास वाराणसी-से बिहार के मोतिहारी जा रही डबल टेकर बस सोमवार की देर रात्रि 1 बजे के करीब अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पड़े मिट्टी के ढ़ेर से टकराते हुए डिवाइडर से जा भिड़ी,बाल बचें दर्जनों लोग,इस हादसे में 8 यात्री हुए मामूली रूप से चोटिल,सभी घायलों का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल मऊ पर कराकर घर के लिए छोड़ दिया गया।मालूम हों कि बस चालक नरेश यादव 43 यात्रियों को बस से लेकर वाराणसी से वापस मोतिहारी बिहार जा रहा था कि इसी दौरान जैसे ही वह देर रात्रि वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग के हैदरगंज गांव के आगे पहुंचा की बीच सड़क में कार्यदाई संस्था द्वारा ध्वस्त सड़क के मरम्मत हेतु मिट्टी गिराकर मार्ग को डायवर्ट किया गया था जो काफी करीब आने पर दिखाई दिया तो चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकने का प्रयास किया लेकिन बस अनियंत्रित होकर मिट्टी व डिवाइडर से टकरा गई जिससे सवार सभी यात्रियों में हाहाकार मच गया अगल-बगल के लोग मौके पर दौड़ मदद में जुट गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन से ऊपर चोटिल हुए लोगों के इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया जहां से चिकित्सकों ने उपचार के बाद सभी को कुछ देर बाद घर के लिए छोड़ दिया गया।इस संबंध थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि घायलों में रमेश पासवान,जयप्रकाश गुप्ता,छोटन ठाकुर,रोहित शाह,अमरेश शाह,नरेश यादव,मुमताज अली,कुन्ती शाह को चोटे लगी थी जिनका इलाज कराया गया सभी खतरें से बाहर है।