78 साल बाद पहली बार हाईस्कूल परीक्षा पास करने पर छात्र के परिवार को बधाई देने वालों की लाइन लगी
78 साल बाद पहली बार हाईस्कूल परीक्षा पास करने पर छात्र के परिवार को बधाई देने वालों की लाइन लगी

उत्तर प्रदेश।के बाराबंकी के तकरीब 40 से 50 घरों वाले निजामपुर गांव में आजादी के 78 साल बाद पहली बार हाईस्कूल परीक्षा पास करने पर छात्र के परिवार को बधाई देने वालों की लाइन लगी है। पूरे गांव में कभी किसी के हाईस्कूल परीक्षा पास नहीं की थी। इस वजह से गांव के 15 वर्षीय छात्र रामकेवल रोल मॉडल के रूप में उभरे है। बनीकोडर ब्लॉक के अहमदपुर मजरे निजामपुर गांव निवासी जगदीश के 15 वर्षीय पुत्र रामकेवल ने हाईस्कूल परीक्षा में 53.6 प्रतिशत अंक लाकर गांव को इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया क्योंकि इस गांव में देश की आजादी के बाद से किसी ने हाईस्कूल पास नहीं किया था। ज्यादातर लोग कक्षा 8 और 9 तक ही पढ़ाई कर सके। 25 अप्रैल को रिजल्ट आने के बाद रामकेवल ने 600 में 322 अंक हासिल कर गांव में रिकॉर्ड बना दिया। पिता जगदीश के मुताबिक अहमदपुर कस्बे के हिस्से में आने वाले निजामपुर गांव की आबादी 200 है। इसमें करीब 40 से 50 कच्चे और पक्के मकान शामिल है। गांव में ज्यादातर दलित गरीब परिवार हैं, जिसमें मेहनत, मजदूरी और खेती करके गुजर बसर करते हैं। रामकेवल ने बताया कि पिता जगदीश मेहनत मजदूरी करते हैं और मां पुष्पा देवी प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर प्रथम में रसोईयां का काम करती हैं। रामकेवल के तीन भाई और दो बहनें हैं। बड़ी बहन की शादी हो गई है। एक भाई कक्षा 9 में तो दूसरा भाई कक्षा 5 में पढ़ रहा है, जबकि छोटी बहन कक्षा एक में है। रामकेवल इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और मातापिता को देते हैं।