5 लाख 75 हजार रुपए द्वारा निर्मित 125 मीटर सी सी सड़क मार्ग लोकार्पण
5 लाख 75 हजार रुपए द्वारा निर्मित 125 मीटर सी सी सड़क मार्ग लोकार्पण


मरदह गाजीपुर।सोमवार को ब्लाक के सुलेमापुर देवकली गांव में क्षेत्रीय सपा सांसद अफजाल अंसारी के विकास निधि 5 लाख 75 हजार रुपए द्वारा निर्मित 125 मीटर सी सी सड़क मार्ग लोकार्पण वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ विधि विधान पूर्वक नारियल फोड़ते हुए फीता काट कर सपा विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव व रामनारायण यादव के द्वारा संयुक्त रूप से करते हुए जनता को समर्पित किया गया।राजेंद्र यादव बताया कि सांसद अफजाल अंसारी के द्वारा अपने लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रभारी व ब्लाक प्रभारियों यह जिम्मेदारी सौंप कर पार्टी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ाने का कार्य किया गया है,ऐसे कार्य के लिए प्रत्येक जनप्रतिनिधियों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।आगे कहां कि सभी कार्यकर्ताओं को पूरी तन्मयता से आपसी सहमति बनाकर पार्टी की नितियों को जन जन तक पहुंचाते हुए संगठन व पीडीए गठबंधन को मजबूत बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाने की आवश्यकता है।जिससे गांव गरीब किसान नौजवान का सम्पूर्ण विकास और उत्थान होगा।इस मौके पर ग्राम प्रधान देवन्ती यादव,शिवलाल यादव,लालू चौबे,शिवमुनि सरोज, रामनवल यादव,मुकेश कुमार गोड़,संतोष यादव,मंगल यादव,नेहरू तिवारी,आदि मौजूद रहे।