बहुरहवां बाबा इण्टर कालेज के परिसर में 6 लाख की लागत से तैयार डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन
पुस्तकालय विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित है और इसमें 47 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था की गई


मरदह गाजीपुर।नेता प्रतिपक्ष व शिक्षक एमएलसी लालबिहारी यादव ने सोमवार को मटेंहू गांव में सिद्ध पुरुष बहुरहवां बाबा के स्मृति में बहुरहवां बाबा इण्टर कालेज के परिसर में 6 लाख की लागत से तैयार क्षेत्र की पहली डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।यह पुस्तकालय विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित है और इसमें 47 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।इस अवसर पर उन्होंने कहा पहली से 12 वीं कक्षा तक इसके अतिरिक्त, कॉलेज के पाठ्यक्रमों, प्रतियोगी परीक्षाओं और विभिन्न शैक्षिक पुस्तकें डिजिटल लाइब्रेरी में पाठकों के लिए उपलब्ध होंगी।एमएलसी ने कहा कि लाइब्रेरी को एक स्मार्ट प्रबंधन प्रणाली से सुव्यवस्थित किया गया है।पाठकों की सुविधा के लिए उन्हें आईडी कार्ड जारी किया जाएगा,जिसे लाइब्रेरी में प्रवेश करने के लिए स्कैन करना आवश्यक होगा।विद्यार्थियों के लिए ग्रामीण क्षेत्र पुस्तकालय में एक बड़ा रीडिंग हॉल, एक ई-लाइब्रेरी,उपयुक्त फर्नीचर और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।सुरक्षा के दृष्टिगत पुस्तकालय में सीसीटीवी प्रणाली को स्थापित किया गया है।डिजिटल लाइब्रेरी में एमएलसी ने विद्यार्थियों से बातचीत की।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने डिजिटल तकनीक को एकीकृत करने और बेहतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में तकनीकी उपयोग के लिए आभार व्यक्त किया।विद्यार्थियों ने बताया कि इस तरह के सुधारों से उनके जानने और सीखने के अनुभव में वृद्धि हो रही है।तकनीक को समायोजित करने से अब पढ़ाई और अधिक रूचिकर बन गई है।विद्यार्थियों में पढ़ने और सीखने की आदत को प्रोत्साहन प्रदान करने के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं से उनका ज्ञानवर्द्धन होगा जिसके भविष्य में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।इस मौके पर सीताराम यादव,डॉ विनय कुमार यादव,राधेश्याम यादव,पारसनाथ चौबे,सुनील राम,जयप्रकाश सिंह,उदयनरायण सिंह आदि।