पूर्वाचल एक्स्प्रेस-वे पर अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रेलर,चालक घायल
पूर्वाचल एक्स्प्रेस-वे पर अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रेलर,चालक घायल

मरदह गाजीपुर।पूर्वाचल एक्स्प्रेस-वे पर अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रेलर,चालक घायल-पूर्वाचल एक्स्प्रेस-वे के पोल नंबर 292 पर थाना के हरिकरनपुर गांव के पास चालक को झपकी आने पर रविवार की देर रात्रि में ट्रेलर अनियन्त्रित डिवाडर तोड़ते हुए बीस फिट गहरी खाई में पलट गया,जिससे ट्रेलर चालक सुदर्शन गुप्ता निवासी बैरामपट्टी थाना महुली जिला खलीलाबाद सहित ट्रेलर पर साथ बैठे संदीप यादव निवासी सगरईचा थाना महुली खलीलाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनो घायलों पुलिस व यूपीडा टीम द्वारा एम्बुलेंस से सामूदायिक स्वास्थ्य मरदह पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने अपने निजी साधन द्वारा दोनों को उपचार हेतु गोरखपुर मेडिकल कालेज लेकर चले गए जहां उनका उपचार चल रहा, दोनों की हालत नाज़ुक बनी हुई है।ट्रेलर चालक खाली गाड़ी लेकर लाल बालू लेने बिहार जा रहा था उसी दौरान हादसा हो गया।