नोनहरा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त की सफल गिरफ्तारी
मु0अ0स0 157/24 धारा 115(2)/352/351(3)/109(2)/333 बीएनएस से गिरफ्तार

गाजीपुर।नोनहरा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त की सफल गिरफ्तारी।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष नोनहरा धीरेन्द्र कुमार सोनकर मय टीम द्नारा दिनांक 08.10.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 157/24 धारा 115(2)/352/351(3)/109(2)/333 बीएनएस थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर मे वांछित अभियुक्त गोलू पुत्र लक्ष्मण राम नि0 ग्राम नगवा (नवापुरा) थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम नगवा नवापुर खेल का मैदान थाना नोनहरा गाजीपुर के पास से दिनांक 10.10.2024 को गिरफ्तार किया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त -. .*
1.गोलू पुत्र लक्ष्मण राम नि0 ग्राम नगवा (नवापुरा) थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास* –
1.गोलू पुत्र लक्ष्मण राम नि0 ग्राम नगवा (नवापुरा) थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष
1.मु0अ0स0 157/24 धारा 115(2)/352/351(3)/109(2)/333 बीएनएस थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
थानाध्यक्ष नोनहरा श्री धीरेन्द्र कुमार सोनकर मय टीम जनपद गाजीपुर
*पुलिस मीडिया सेल*
*जनपद गाजीपुर*