सैनिक जो प्राणों का बलिदान देकर देश रक्षा के लिए सीमा पर लड़ रहे हैं उनका स्तुत्य है:बाल संयासिनी माता जी
सैनिक जो प्राणों का बलिदान देकर देश रक्षा के लिए सीमा पर लड़ रहे हैं उनका स्तुत्य है:बाल संयासिनी माता जी

नंदगंज गाजीपुर।भगवान श्री नागा बाबा स्मारक सेवा समिति गाजीपुर की विज्ञप्ति के अनुसार श्री नागा बाबा धाम बाबा के समाधि स्थल पर होने वाले साप्ताहिक मिलन में समिति के मंत्री पद से बाबा के श्रद्धालु भक्त जनों को संबोधित करते हुए परम आचार्य बाल सन्यासिनी माताजी ने कहा कि संप्रति जो युद्ध हो रहा है वास्तव में यह युद्ध दो देशों के बीच का राजनीतिक संघर्ष मंत्र नहीं यह वास्तव में दो जीवन पद्धतियों के बीच का युद्ध है एक तरफ भारत जो धर्म के जीवन पद्धति को लेकर खड़ा है वहीं दूसरी तरफ मजहब संप्रदाय को लेकर पाकिस्तान के पक्षधर हैं। इस प्रकार से देखें तो मानवता में विशुद्ध धर्म का पक्षधर विजयी ,यही भारत के पुरातन संस्कृति का सनातन उद्घोष रहा जबकि धरती पर सर्वत्र मजहबों को अपने-अपने संप्रदायों को ही धर्म कहने वालों का दुराग्रह रहा है। जो आज युद्ध के रूप में प्रत्यक्ष दिख रहा है। यथार्थता धर्म की विजय में ही मजाकों की भी स्वतंत्र विजय है। किंतु यह सत्य मानव के भीतर अभी तक जागृत ना हो पाया।यही वह सत्य है जिसके बाबा सता वर्तमान स्वरूप रहे हैं और यही वह वास्तविक सत्य है जिसकी संरक्षण और व्यापक प्रसार में ही स्मारक सेवा समिति का महान सेवा कार्य चल रहा है। भारत राष्ट्र के सैनिक जो प्राणों की बलिदान करके भगवान के सत्य की रक्षा के लिए सीमा पर लड़ रहे हैं उनका स्तुत्य है। हम सभी बाबा से प्रार्थना करते है कि हमारा पूरा देश एक होकर सत्ता के विजय के इस महा अभियान में जो जहां है वही अपने स्वधर्म की अनुपम करता रहे कि हमारे वीर सैनिकों का उत्साह व बाल सदा यशस्वी रहे। बाबा की जीवन रचना कुसुमांजलि के पारायण के साथ सभी सत्य की विजय की प्रार्थना के साथ मिलन पूर्ण किया। एवं समिति के सभी सदस्य व ग्राम वासी उपस्थित रहे लक्ष्मी नारायण शुक्ला मंदिर पुजारी प्रभु नारायण पांडे संजय पांडे तेज बहादुर सिंह रवि सिंह धीरज कुमार घनश्याम सिंह सुशील कुमार आदि मौजूद थे।