समाजसेवी व पत्रकार राजकुमार मौर्य को मिली जान से मारने की धमकी
पुलिस को तहरीर देकर लगाई जान माल के सुरक्षा की गुहार

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर कीरत गांव निवासी समाजसेवी व पत्रकार राजकुमार मौर्य पुत्र स्व. फिरंगी मौर्य को मोबाईल फोन पर मिला जान से मारने की धमकी,पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर लगाई जान माल के सुरक्षा की गुहार।मोबाइल फोन नंबर से जान से मार देने की धमकी मिली देते हुए फोन पर बार-बार यह कहकर धमकाया गया की जब भी मैं छुट्टी आता हूं तो अपना हाथ साफ करता हूं और तुम्हें भी नहीं छोडूंगा हो सकता है कि मेरे पहुंचने से पहले ही तुम्हारा काम तमाम कर दिया जाए धमकी देने वाला शख्स अपना नाम फौजी अरविंद यादव बता रहा था और बार-बार यह कह रहा है कि हमारे घर में पांच फौजी हैं जो खतिरपुर थाना नोनहरा के अंतर्गत आता है।यह जान से मारने की धमकी पेपर में खबर छापने को लेकर मिली है।पूरा मामला जमीन से जुड़ा हुआ है।खातिरपुर के ही रहने वाले उमेश कुशवाहा की जमीन पर दबंगई के बल पर गांव के लोगों द्वारा कब्जा वर्षों से किया गया था।जिसकी पक्की पैमाईश के लिए उमेश कुशवाहा ने न्यायालय में न्याय की गुहार लगाई थी 8 मई को पैमाईश का दिन सुनिश्चित किया गया था।कानूनगो पर दबाव बना कर पैमाईश रुकवाई गई थी।इसी विषय को लेकर खबर चलाई व प्रकाशित की गई थी।जिससे खुन्नस खाते हुए समाजसेवी व पत्रकार राजकुमार मौर्य को जान से मारने की धमकी मिल गई।काफी डरा व सहमा हुए राजकुमार मौर्य ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।इस संबंध थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि तहरीर के पर जांच पड़ताल कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।