सन फ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज में मदर्स डे का हुआ भव्य आयोजन
मां ही हमें जीवन देती है और उसे जीवन को सवारती भी है:ऋतिमा यादव

नंदगंज ग़ाज़ीपुर।नंदगंज स्थित सन फ्लावर पब्लिक स्कूल में मदर्स डे का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में नर्सरी एवं के.जी. ग्रुप के बच्चों ने प्रतिभाग किया।बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों में जैसे गीत एवं नृत्य के माध्यम से जीवन में मां के योगदान पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर बच्चों ने अपनी अपनी मां को कार्ड देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों के रूप में उपस्थित माताओं के बीच खेल का आयोजन भी किया गया एवं विजेताओं को विद्यालय परिवार की तरफ से आकर्षक पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के शैक्षणिक निर्देशिका श्रीमती ऋतिमा यादव ने मां के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा जीवन में मां की जगह कोई नहीं ले सकता।मां ही हमें जीवन देती है और उसे जीवन को सवारती भी है।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री गोरखनाथ यादव प्रबंधक श्रीमती हंसा देवी,प्रधानाचार्य आयान घोष एवं समस्त अध्यापिकाएं चंदा गुप्ता,प्रतिमा दुबे,रिशु बरनवाल,रूबी सिंह, नादिया सिद्दीकी,इत्यादि उपस्थित रहे।