लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल गेहुड़ी के प्रांगण में ‘मदर्स डे’ बड़ी धूमधाम से मनाया गया
लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल गेहुड़ी के प्रांगण में 'मदर्स डे' बड़ी धूमधाम से मनाया गया


कासिमाबाद गाजीपुर।क्षेत्र के लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल गेहुड़ी के प्रांगण में ‘मदर्स डे’ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर बड़ी संख्या में माताएँ उपस्थित रही।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ किया गया।नन्हें-नन्हें बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से मानों सबका मन मोह लिया।छोटे बच्चों ने नृत्य गायन के मंचन से अपनी माताओं को जहाँ धन्यवाद दिया उनके प्यार,त्याग और समर्पण के लिये वही खूब प्यार लुटाया अपनी प्रस्तुति से अभिभावक बहुत उत्साहित रहे।कई अभिभावको भी अपने विचार और धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया साथ ही विद्यालय परिवार के सहयोग और निरन्तर प्रयास के लिए उन्हें सराहा।विद्यालय की ओर से माताओं के लिए कई प्रकार के खेलों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।जिसमे माताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।सभी विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया।प्रधानाचार्या एकता सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सदैव छात्रों के विकास की ओर निरंतर प्रयास करने की बात कही।इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।