बेरहम शिक्षक ने बेरहमी से छात्र की पिटाई किया,मामला पहुंचा थाने में
शिक्षक व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज,पुलिस करने लगी मामले की जांच पड़ताल


मरदह गाजीपुर।शिक्षक व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज,पुलिस करने लगी मामले की जांच पड़ताल।शरीर पर मौजूद है गम्भीर चोट के निशान,सहमा हुआ है छात्र,थाने में पहुंचा मामला,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस।शनिवार को स्कूल गये कक्षा 4 के छात्र ने ऐसा क्या बड़ा गुनाह कर दिया जिसकी सजा शिक्षक ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर,उसके प्राईवेट पार्टस को घायल कर दिया।थाना क्षेत्र के डंडापुर गांव में स्थित निजी स्कूल में पढ़ने वाले मासूम छात्र अंश सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी दुखुर्शी के साथ घटना कारित हुई है।अंश सिंह के अनुसार उसके स्कूल के शिक्षक जितेन्द्र सिंह ने उसे डंडे से मारा है।हैवान के रुप में आये शिक्षक ने उसे इस कदर पीटा कि उसके शरीर की चमड़ी पहले लाल हुई फिर खून जमने के चलते नीला पड़ गया।घर आने के बाद छात्र ने आपबीती परिजनों को सुनाया।पीड़ित के दादा राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जब इसकी शिकायत लेकर वह स्कूल में पहुंचे तो प्रधानाचार्य धीरज सिंह ने उन्हें भगा दिया और वह लगातार मुझे धमकी देने लगा।मामला संज्ञान में आते ही परिवार के लोग आग बबूला हो गये और मामले की शिकायत लेकर थाने में पहुंचे।इस संबंध में थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि बच्चे के अशोक सिंह ने तहरीर दी है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।