ग्राहक सेवा केन्द्र को लुटने वाले दो बदमाश हुए गिरफ्तार
कब्जे से लूटे गये रुपयो में से 30050 रुपये नगद 01 अदद स्वाइप मशीन, 01 अदद केवाईसी मशीन , 01 अदद मोबाइल बरामद

गाजीपुर।थाना खानपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र पर लूट की घटना कारित करने वाले दो शातिर लूटेरे गिरफ्तार व उनके कब्जे से लूटे गये रुपयो में से 30050 रुपये नगद 01 अदद स्वाइप मशीन, 01 अदद केवाईसी मशीन , 01 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बिना नम्बर की बरामद किया गया।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खानपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि थाना स्थानीय पर दिनांक *06.05.2025* को पंजीकृत *मु0अ0सं0 128/25 धारा 309(6)/317(2) बीएनएस* के अभियुक्तगण मठसरैया गाँव के नहर पुलिया के पास बैठकर घटना से प्राप्त माल को बाँट रहे है शीघ्रता किया जाए तो पकड़ा जा सकता है उक्त सूचना पर थाना स्थानीय की पुलिस बल की टीम द्वारा एकाएक दबिश देकर आज दिनांक आज *11.05.2025* को *मठसरैया गाँव के नहर पुलिया के पास* से गिरफ्तार किया गया जिसके पास मौके से लूटे गये रुपयो में से 30050 रुपये नगद एक अदद स्वाइप मनीश, 01 अदद केवाईसी मशीन , 01 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 अदद चोरी की मो0सा0 बिना नम्बर की बरामद हुआ। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
*1* . शिवा विश्वकर्मा उर्फ पुल्लु पुत्र संतोष विश्वकर्मा निवासी ग्राम घोघवा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र- 29 वर्ष
*2* . बृजेश विश्वकर्मा उर्फ चिरंजीव पुत्र स्व0 सत्य नारायण विश्वकर्मा निवासी ग्राम कुसुम्ही थाना चन्दवक जौनपुर उम्र 27 वर्ष
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-*
*1* . मु0अ0सं0 128/2025 धारा 309(6)/317(2)BNS व 3/25 आयुध अधि0 थाना खानपुर जनपद गाजीपुर ।
*बरामदगीः-*
लूटे गये रुपयो में से 30050 रुपये नगद एक अदद स्वाइप मनीश, 01 अदद केवाईसी मशीन , 01 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर,व, व 01 अदद चोरी की मो0सा0 बिना नम्बर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः- *
*1* .थानाध्यक्ष खानपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह
*2* .उ0नि0 बासदेव प्रसाद मय हमराह
*3* .उ0नि0 कमल भूषण राय मय हमराह