कृषि विज्ञान केन्द्र बलिया पर कृषि सखियों/ सी.आर.पी. के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
कृषि विज्ञान केन्द्र बलिया पर कृषि सखियों/ सी.आर.पी. के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

बलिया।कृषि विज्ञान केन्द्र बलिया पर कृषि सखियों/ सी.आर.पी. के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन।कृषि विज्ञान केंद्र सोहाँव पर नेशनल मिशन आन नेचुरल फार्मिंग योजनातर्गत चल रहे कृषि सखियों/ सी.आर.पी. के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के दौरान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ संजीत कुमार ने किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए अपील किया।केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार पाल द्वारा प्रशिक्षण में किसानों को जैविक तरीके से खेती करने की विधि को विस्तार पूर्वक बताया तथा खेत में बीज की बुवाई से पूर्व बीजामृत से बीज का उपचार करने की विधि बताई तथा साथ-साथ बीजामृत कैसे तैयार किया जाता है उसके बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने किसानों को जीवामृत, घनजीवामृत ब्रह्मास्त्र अग्निअस्त्र आदि को तैयार करने की विधि के बारे में विस्तार से बताया,डॉ अभिषेक कुमार यादव ने किसानों को बताया कि कीट तथा बिमारियों का प्राकृतिक विधि से नियंत्रण के विभिन्न उपायों पर विधिवत प्रकाश डाला डॉ अवधेश कुमार उधान वैज्ञानिक ने किसानों को प्राकृतिक रूप से सब्जियों एवं फलों के उत्पादन के बारे में बताया तथा डॉ कुमार के द्वारा यह भी बताया गया कि किसान भाई फलों को पकाने में रासायनिक दवाओ का प्रयोग ना करें,प्राकृतिक रूप से कैसे आम के फल को पकाया जाए उस पर चर्चा कियाl प्रशिक्षण में प्रगतिशील किसान आनंद कुमार सिंह जी के द्वारा भी किसानों को प्राकृतिक रूप से खेती करने के कई देसी नुख्से बताए गए।कार्यक्रम के समापन के समय उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह जी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे समस्त प्रशिक्षणार्थियों से अनुरोध किया कि आप सभी लोग क्षेत्र में जो प्रशिक्षण से सीखे हैं उसको किसानों को बताएंगे जिससे प्राकृतिक खेती का किसानो के बीच प्रचार प्रसार हो सके और उसका लाभ भी जनपद के अधिक से अधिक किसानो को मिल सके।कार्यक्रम समापन के दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये साथ-साथ धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया।