अंतर्राष्ट्रीय

सैनिक,खिलाड़ी व किसान भारत माता को विश्व गुरु बनाने की मजबूत कड़ी है:सुजीत यादव 

सैनिक,खिलाड़ी व किसान भारत माता को विश्व गुरु बनाने की मजबूत कड़ी है:सुजीत यादव 

सदर विधानसभा में खिलाड़ियों की पहली पसंद बने सुजीत यादव
नन्दगंज गाजीपुर।जय श्रीकृष्ण नाईट टूर्नामेंट ग्रामसभा चाँडीपुर मठिया द्वारा मैच प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप यादव महासभा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने शिरकत कर मैच का फीता काटकर शुभारंभ किया,अपने संबोधन में कहाँ की भारत की तरक्की और समृद्धि के पीछे कई लोगो का अनमोल योगदान हैं।इनमें से तीन महत्वपूर्ण कड़ियाँ हैं – बॉर्डर पर सैनिक,देश में खिलाड़ी और खेत में किसान।ये तीनों ही भारत माता को फिर से विश्व गुरु बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।मैच के आयोजकों ने मुख्य अतिथि का भव्य माला फूल पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।मुख्य आयोजक यादव महासभा के जिला उपाध्यक्ष डॉ विनोद यादव और जिला पंचायत सदस्य उमीदवार अभिषेक यादव उर्फ बिट्टू ने बताया कि यह नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता पंद्रह दिन लगातार चलेगी और इसके माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया जाएगा ताकि वे विश्व लेवल पर खेलकर गोल्ड मेडल लाकर भारत माता का नाम रोशन करें मैच की कमेंट्री दुर्गेश यादव ने किया इस अवसर पर जितेंद्र यादव,गिरधर,अजय यादव उर्फ पुसू,धर्मदेव यादव,कमलेश यादव,शैलेश,मनोज, राहुल,यशवंत,अजय,अश्वनी,बृजेश,विपिन,अंकित,विराट, विपुल,राजू आशीष,शिवम,शिवपाल,अमन अम्बर,आकाश, विजय शंकर यादव,महेंद्र यादव,प्रदीप यादव प्रकाश यादव इनके साथ भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button