संभावित पोलियो और खसरा गलाघोंटू के लिए स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना
सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर आयोजित की गई कार्यशाला


गाजीपुर।शुक्रवार को स्थानीय सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के सभागार में पोलियो और खसरा गलाघोंटू हेतु ब्लाक क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य कर्मियों का कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन के जिला सर्विलांस मेडिकल आफिसर एस.एम.ओ डब्ल्यू एच.ओ.डा. सलीम खान ने उपस्थित संबंधित सीएचओ, एएनएम तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को संभावित पोलियो और खसरा गलाघोंटू कार्यशाला में बताया कि पिछले तीन माह के दौरान यदि किसी व्यक्ति को बुखार के साथ चकत्ते या लाल सुखे दाने हैं तो खसरा या रुबेला हो सकता है,ऐसे ही पिछले 6 माह के दौरान 15 वर्ष तक का कोई भी बच्चा है जिसका कोई भी अंग किसी भी कारण अचानक लूँज अथवा कमजोर पड़ गया हो तो उसे भी हम रिपोर्ट करेंगे।ऐसे ही हम जानकारी हासिल करते हुए देखेंगे किसी व्यक्ति को बुखार,गले में दर्द या टांसिल का लाल होना या खांसी एवं टांसिल या उसके आस-पास व्हाइट झिल्ली होना यह गलाघोटु हो सकता है।किसी व्यक्ति को कम से कम दो सप्ताह से खांसी हो या खांसी का लगातार आना हो या खासने के बाद सांस लेने की जोरदार आवाज हो,खाँसने के बाद उल्टी होना यह काली खांसी का लक्षण है इसे भी हमें रिपोर्ट करनी चाहिए।इसी प्रकार कोई नवजात जिसे 3 दिन से 28 दिन की आयु के बीच सामान्य रूप से मां का दूध न चुस पा रहा हो या ना रोना या शरीर में अकड़न या कड़ापन का लक्षण हो तो नवजात के टेटनेस का लक्षण है इसे हमें तत्काल रिपोर्ट करनी चाहिए जिससे समय से उसका इलाज कर सके।इस मौके को डा.रविरंजन प्रभारी चिकित्साधिकारी,ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक प्रेमप्रकाश राय,अभिषेक द्विवेदी,रामप्रकाश चौधरी,डा.इमरान उस्मानी,डा.एम.लारी,डा.राजीव गौड़ आदि मौजूद रहे।