एम्बुलेंस 108 की मदद से बच गई किसी जान तो मची प्रशंसा
परिजनों सहित जिला प्रभारी अखण्ड प्रताप सिंह ने एम्बुलेंस कर्मियों का काफी प्रसंशा किया गया

गाजीपुर।ब्लाक मरदह के अन्तर्गत ग्राम गोविंदपुर कीरत के निवासी हरिहर राजभर पुत्र स्व.नागेश्वर राजभर जिनकी उम्र 60 वर्ष थी,अचानक से तबियत खराब हो गईं सीने में दर्द और घबराहट होने लगा कुछ बोल भी नहीं रहे थे।सास लेने में बहुत दिक्कत हो रहा था अचानक तबीयत खराब होने पर घर वालों ने 108 पर तुरंत काल किया इसकी सूचना एम्बुलेंस UP 32 ईजी 4663 पर तैनात कर्मी धर्मेंद्र कुमार व पायलट उमेश यादव के द्वारा मरीज को एम्बुलेंस में शिफ्ट कराकर वाइटल चेक करते हुए ईआरसीपी कि सहायता के द्वारा मरीज को सुरक्षित सीएचसी मरदह अस्पताल पर पहुंचाया गया।वहां पर इनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिर से मरदह की एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।मरीज परिजनों सहित जिला प्रभारी अखण्ड प्रताप सिंह ने एम्बुलेंस कर्मियों का काफी प्रसंशा किया गया।