आर्य समाज एवं आर्य वीर दल के कार्यकर्ताओ ने लगाएं पाकिस्तान मूर्दाबाद के नारे
दुष्ट देश पाकिस्तान की कायराना हरकतों के विरोध में नगर के लोगों से आवाहन

गाजीपुर।आर्य समाज एवं आर्य वीर दल के कार्यकर्ताओ ने दुष्ट देश पाकिस्तान की कायराना हरकतों के विरोध में नगर के मुख्य चौराहों गायत्री नगर फाटक,नखास,चीतनाथ,प्रकाश टॉकीज एवं मिश्र बाजार चौराहे पर पाकिस्तानी झंडे को सड़क के बीच चिपकाया।लोग बड़े ही गुस्से और आक्रोश में पाकिस्तानी झंडे को पैरों और गाड़ियों से कुचल कर जा रहे थे।इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान दिलीप आर्य ने कहा कि पाकिस्तान के इस्लामिक जिहादी हिंदुओं से नफरत करते हैं|और उनका साथ भारत में बैठे गद्दार देते है तभी वह भारत में आकर हिंदुओं से उनका धर्म पूछकर मारते है|इन दुष्ट जिहादियों को कुचल कर मार देना चाहिए जिस प्रकार हम झंडे को पैरों तले कुचल रहे हैं।इस अवसर पर नितिन अग्रहरि ने कहा कि हम भारत वासी इन जिहादियों से एक जुट होकर लड़ेंगे।इस अवसर पर आर्य समाज के मंत्री धर्मेंद्र जायसवाल ने पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व अपने कार्यकर्ताओं के साथ किया।वरूण प्रकाश गुप्ता,नितिन आनंद,रविराज गुप्ता, सुशील वर्मा,कुंवर रुपेश कुमार,रामनिवास मौर्य,आनन्द गुप्ता अजय चौरसिया,विनय वर्मा,आदि उपस्थित रहे।दिलीप आर्य प्रधान आर्य समाज चीतनाथ गाजीपुर