जनता इण्टर कॉलेज ने अपने होनहारों को किया सम्मानित
टॉप टेन 5 उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार के तरफ से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया


गाजीपुर।बिरनो शिक्षा क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान
जनता आदर्श इण्टर कॉलेज लहुरापुर के परिसर में बुधवार को समारोह पूर्वक यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 में हाईस्कूल व इण्टरमिडिएट में टॉप टेन 5 उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार के तरफ से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।साथ ही साथ अभिभावकों को भी शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु सम्मानित किया गया।विद्यालय की होनहार हाईस्कूल की छात्रा नेहा गौतम पुत्री कमलेश कुमार जो (516/600) अंक के साथ प्रथम स्थान को प्राप्त की उसे साइकिल तथा द्वितीय स्थान शुभम कुमार पुत्र राजेश कुमार,तृतीय स्थान शिवांगी कुमारी पुत्री प्यारेलाल व साधना कन्नोजिया पुत्री राजू कन्नौजिया तथा शिम्पी कन्नौजिया पुत्री विनय कन्नौजिया को बैग व मेडल दिया गया।कक्षा 12 की अर्चिता खरवार पुत्री अखिलेश खरवार जो 410/500 के अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त की वहीं दूसरी ओर पूजा यादव पुत्री कालिका यादव (404/500) द्वितीय स्थान तथा तृतीय हिना परवीन पुत्री इम्तियाज (394/500) को बैग व मेडल देकर सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई किया गया।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह,प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह,मीरा सिंह,शैलेश मिश्रा, सुभाष यादव,मनोज राजभर,संतोष पाण्डेय,गणेश शंकर दूबे,बाबूलाल भारती आदि मौजूद रहे।