अंतर्राष्ट्रीय

एटीएम मशीनों के पेट खाली नहीं उगल रहे महीनों से नोट

नकद पैसे निकालने के लिए लोग काफी परेशानी

गाजीपुर।वर्तमान समय में शादियों का सीजन चल रहा है,आज बुधवार को ग्रामीण अंचलों में सबसे अधिक शादी रही,बाजार में शादियों का सामान खरीदने लोग आ रहे है। ऐसे में मरदह बाजार एटीएम भूखे है।इनके पेट में नोट नहीं है इस कारण बाजार में शॉपिंग करने आ रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।मरदह बाजार में आधा दर्जन एटीएम मौजूद हैं।अधिकांश एटीएम मशीन इन दिनो या तो शटर लगाकर पूरी तरह से बंद पड़े है, अगर कोई खुले है तो वह सर्वर फेल या दूसरी किन्ही कारणों से पैसा नहीं दे रहे। हालात यह है कि शादियों के सीजन में लोग नकदी के लिए परेशान है और बाजार में लगे 6 एटीएम महज शोपीस बने हुए है। इधर शिकायतों के बाद भी बैंक प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा।बाजार में मौजूद यूबीआई का एटीएम मशीन एक महीने से बंद,स्थानीय बस स्टैंड पर एसबीआई के 2 एटीएम है,जो कभी कभार खुल रहे,अधिकांशत बैंक समय के बंद मिलते हैं।बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम मशीन तकनीकी खराबी के कारण वर्षों से बंद पड़ा हुआ है।एचडीएफसी का एटीएम मशीन भी आवश्यक समय पर साथ नहीं देता है।दो अन्य एटीएम मशीन लगातार शो पीस बना हुआ है।नकद पैसे निकालने के लिए लोग काफी परेशानी में है।यूनियन बैंक के मैनेजर गौरव सिंह बताया कि अब नया कंपनी अपना सेटअप तैयार कर रही है,जल्द से जल्द एटीएम मशीन चालू कर दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button