अंतर्राष्ट्रीय
आतंकवादियों के नौ बँकर ध्वस्त करने के अवसर पर तिरंगा लेकर लोगों ने मनाया जश्न
परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के पार्क में

दुल्लहपुर गाजीपुर।दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धामूपुर स्थित परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के पार्क में समाजसेवी अनिकेत चौहान के नेतृत्व में भारत द्वारा पाकिस्तान पर स्ट्राइक करके आतंकवादियों के नौ बँकर ध्वस्त करने के अवसर पर तिरंगा लेकर लोगों ने भारत माता की जयकारे लगाए।और भारत के सैनिकों के प्रति उत्साह की आवाज बुलंद किया। इस अवसर पर अनिकेत चौहान ने कहा कि पहलगांव में आतंकवादी हमला कर बेकसूर नागरिकों को करने का मतलब भारत सरकार ने पाकिस्तान को चेता दिया।भारत आज विश्व गुरु की ओर है। इस मौके पर विष्णु राकेश,सोहेल,अवधेश राजभर,गौरव संयोगिता चौहान,शुभम,मयंक अशफाक प्रदीप,पवन कुमार,चंदन, दिव्यांश चौहान,गौतम कुमार,सहित ग्रामीण मौजूद थे।